enewsmp.com
Home देश-दुनिया किराये के भवन में चल रहे विद्यालयों पर छ.ग.माशिम कसेगा शिकंजा

किराये के भवन में चल रहे विद्यालयों पर छ.ग.माशिम कसेगा शिकंजा

रायपुर(ईन्यूज़ एमपी)- माध्यमिक शिक्षा मंडल अब निजी स्कूलों को सम्बद्धता देने की शर्तों में बदलाव करने जा रहा है। सोमवार को माशिमं की मान्यता समिति की बैठक होनी है इसमें किराए पर चल रहे स्कूलों और डीएड कॉलेजों को तीन वर्ष की मोहलत दी जा सकती है।इसके बाद इन संस्थानों को खुद के भवन की व्यवस्था करनी पड़ेगी। इसके अलावा स्कूल भवन के आसपास सुरक्षा, परिवहन में सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन को भी माशिमं मान्यता की शर्तों पर जोड़ेगा।

Share:

Leave a Comment