enewsmp.com
Home देश-दुनिया CBI का विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को बनाये जाने पर हुआ विवाद, प्रशांत भूषण ने नियुक्ति को ठहराया गैरकानूनी

CBI का विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को बनाये जाने पर हुआ विवाद, प्रशांत भूषण ने नियुक्ति को ठहराया गैरकानूनी

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- केंद्र सरकार ने रविवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को सीबीआई के विशेष निदेशक पद पर पदोन्नत किया है। वहीं इस नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और देश के जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने केंद्र पर हमला बोला है।

प्रशांत भूषण ने राकेश अस्थाना की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना का नाम स्टर्लिंग बायोटेक की डायरी में है। इस पर सीबीआई ने खुद एफआईआर दर्ज की है। इसके बावजूद सरकार ने सीबीआई का अतिरिक्त निदेशक बनाकर उन्हें इनाम दे डाला।

प्रशांत भूषण ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि यह दर्शाता है कि केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सीबीआई की स्वायत्तता को नष्ट कर रही है। उन्होंने कहा की जहां तक मेरा विचार है यह पूरी तरह गैरकानूनी है तथा इस निर्णय को चुनौती दी जाएगी।

आपको बता दें प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सीबीआई, आईबी, बीएसएफ और एनआईसीएफएस में आठ अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, इनमें राकेश अस्थाना का भी नाम है।

सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक के पद पर आसीन राकेश अस्थाना को इसी एजेंसी का विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है। सीआरपीएफ में अतिरिक्त महानिदेश के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी सुदीप लखटकिया को सीआरपीएफ में विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

इस कड़ी में आईपीएस अधिकारी गुरबचन सिंह आईबी में विशेष निदेशक नियुक्त किए गए हैं। गुरबचन फिलहाल खुफिया ब्यूरो में ही अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

राजेश रंजन और एपी महेश्वरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में विशेष महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इसकी घोषणा की है।

Share:

Leave a Comment