enewsmp.com
Home देश-दुनिया पीएम मोदी के बाद आज राहुल गुजरात के दौरे पर, हार्दिक पटेल से मिलकर करेंगे चर्चा

पीएम मोदी के बाद आज राहुल गुजरात के दौरे पर, हार्दिक पटेल से मिलकर करेंगे चर्चा

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- कल पीएम मोदी के गुजरात दौरे के बाद आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात जाएंगे| गुजरात में वे पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह दलित नेता जिग्नेश मेवाणी तथा अन्य दलित नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता ओबीसी एकता मंच तथा ठाकोर सेना के अध्यक्ष अल्पेश ठाकोर पूर्व घोषणा के अनुरूप ही गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस का औपचारिक तौर पर दामन थामेंगे।इसके बाद राहुल गुजरात के गांधीनगर में दोहपर को नवसर्जन गुजरात जनादेश सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

आपको बता दें दो दिन पहले कांग्रेस ने हार्दिक पटेल को पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने का न्यौता दिया था और कहा था कि पार्टी का पूरा समर्थन उनको होगा, हालांकि पटेल ने कांग्रेस का यह ऑफर अस्वीकार करते हुए कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात दौरे पर थे। उन्होंने वहां भावनगर के घोघा और भरूच के दहेज के बीच 650 करोड़ रुपए की रोल-ऑन रोल ऑफ (रो-रो) फेरी सेवा के पहले चरण का शुभारंभ किया

Share:

Leave a Comment