मेरठ(ईन्यूज़ एमपी)- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद मेरठ पहुंचे अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा | वे मेरठ में पार्टी के सिवालखास से विधायक रहे गुलाम मोहम्मद की पुत्री को निकाह के बाद आशीर्वाद देने आए थे। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुये कहा की ये पार्टी अपने साथ में ओपीयम की पुड़िया लेकर चलती है। जहां मुद्दा नही मिलता वहां ओपीयम की भावनात्मक खुराक दे देती हैं। अखिलेश यादव ने ताजमहल पर कहा कि दुनिया के कई बड़े लोग और सबसे ताकतवर राष्ट्रपति भी इसको देखने आते हैं लेकिन अगर भाजपा का बस चले तो इतिहास ही बदल कर रख दे, लेकिन यह उनके बस में नही। गुजरात चुनाव के मामले में अखिलेश ने कहा कि अभी राहुल गांधी ने नहीं बुलाया है लेकिन अगर गुजरात मे 5 सीटों से ज्यादा भागेदारी मिली तो जाऊंगा। केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के कारण देश में भयावह बेरोजगारी फैल गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इबल इंजन वाली सरकार ने आशा, रसोइयों, किसानों और गरीबों की उम्मीदों को तोड़ा है।राम मंदिर मामले पर अखिलेश नेकहा कि हम संविधान और कोर्ट का सम्मान करते हैं। जो करेगा कानून करेगा।