enewsmp.com
Home देश-दुनिया रेल मंत्रालय का नया प्लान,लंबी दूरी की ट्रेनें अब नहीं होंगी लेट

रेल मंत्रालय का नया प्लान,लंबी दूरी की ट्रेनें अब नहीं होंगी लेट

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- भारतीय रेल जल्दी ही लंबी दूरी की 500 से ज्यादा ट्रेनों के यात्रा समय में दो घंटे तक की कटौती करेगा। रेलवे से मिली जानकरी के अनुसार नई समय सारणी नवंबर में अद्यतन की जाएगी।

रेल मंत्री पीयूष गोयल से निर्देशों के बाद रेलवे ने नवीन समयसारणी पर काम किया है जिसके तहत लोकप्रिय ट्रेनों का यात्रा समय 15 मिनट से दो घंटे तक घट जाएगा। नई समय सारणी में प्रत्येक रेल मंडल को रख-रखाव कार्यों के लिए दो से चार घंटे का समय दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, हमारी योजना मौजूदा रॉलिंग स्टॉक का अधिकतम इस्तेमाल करने की है। यह दो तरीके से हो सकता है- अगर हमारे पास एक ट्रेन हो जो वापसी के लिए कहीं इंतजार कर रही हो, हम इसका इस्तेमाल रुके होने की अवधि में कर सकते हैं।

अधिकारी ने कहा, नई समयसारणी में करीब 50 ऐसी ट्रेनें इस तरह चलेगी। कुल 51 ट्रेनों का समय एक से तीन घंटे तक घट जाएगा। यह 500 से ज्यादा ट्रेनों तक होगा। रेलवे ने एक आंतरिक आडिट शुरू किया है जिसमें 50 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सुपरफास्ट सेवा में बदली जाएंगी।

Share:

Leave a Comment