दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- सुप्रीम कोर्ट की ओर से राजधानी दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर अस्थाई प्रतिबंध के बावजूद दीपावली पर कई इलाकों में लोगों ने जमकर पटाखे जलाए। राजधानी में गत वर्षों की तुलना में हालांकि लोगों ने कम पटाखे जलाए लेकिन कई इलाकों में देर रात तक पटाखों की आवाज सुनी गई। वहीं आज दिल्ली वासियों की सुबह भारी धुंध के साथ हुई। गौरतलब है कि कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर एक नवंबर तक पूर्ण प्रतिबंध का आदेश जारी किया था। शीर्ष अदालत ने कहा था कि वह यह देखना चाहता है कि पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध का पर्यावरण पर कुछ फर्क पड़ता है या नहीं। दीपावली की रात राष्ट्रीय राजधानी में जमकर आतिशबाजी की गई जिससे धुंध छा गई। शहर के प्रदूषण निगरानी स्टेशन के ऑनलाइन संकेतक ने हवा की गुणवत्ता बहुत खराब बताई क्योंकि शाम करीब सात बजे पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा हवा में तेजी से बढ़ गई। यह कण श्वसन प्रणाली में चले जाते हैं और ब्लडस्ट्रेम में पहुंच जाते हैं। प्रदूषण का डेटा खतरनाक स्थिति में लगता है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के आर के पुरम निगरानी स्टेशन ने रात करीब 11 बजे पीएम 2.5 का स्तर 878 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर और पीएम 10 का स्तर 1,179 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर था। प्रदूषक ने 24 घंटे के दौरान सुरक्षा की सीमा का 10 गुणा तक उल्लंघन किया जो क्रमश: 60 और 100 होनी चाहिए थी।