दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच की जुबानी जंग ने अब पत्रों की शक्ल अख्तियार कर ली है। मंगलवार को बैजल ने केजरीवाल को पत्र लिखकर न केवल उनके दिल्ली की कानून व्यवस्था संबंधी आरोपों का जवाब दिया, बल्कि कानून व्यवस्था का पालन करने की नसीहत भी दी। केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय के बाहर से उनकी वैगन आर चोरी होने के बाद, पिछले सप्ताह बैजल को पत्र लिखकर राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में उपराज्यपाल ने केजरीवाल को पत्र में लिखा कि दिल्ली पुलिस की जमा की गई रिपोर्ट के अनुसार केजरीवाल की कार वैद्य पार्किंग से 100 मीटर दूर खड़ी की गई थी और उस पर कोई सुरक्षा उपकरण भी नहीं लगा हुआ था। उनको उम्मीद है कि केजरीवाल दो दिन में उनकी कार बरामद करने का सराहनीय काम करने वाली दिल्ली पुलिस का उत्साह बढ़ाने के अलावा नागरिकों को कानूनी रूप से वैद्य पार्किंग के इस्तेमाल करने और कार पर सुरक्षा उपकरणों लगाने के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे। बैजल ने पत्र में केजरीवाल के आरोपों के जवाब में यह भी लिखा कि चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। टनायक ने एक स्टेटस रिपोर्ट के जरिए मुझे मामले में प्रगति की जानकारी दी गयी। इसमें सीसीटीवी की स्कैनिंग, पार्किंग स्थानों की गहन जांच और पहरेदारी करने वाले स्टॉफ को सतर्क करने संबंधी जानकारियां शामिल थीं। उन्होंने आगे कहा कि वे नियमित रूप से पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हैं और इन समीक्षा बैठकों दिल्ली की कानून व्यवस्था को बेहतर, प्रभावी और जनोन्मुखी में के लिए कई कदम उठाए गए हैं।