enewsmp.com
Home बिज़नेस धनतेरस में मांग कम होने से आज सोने और चांदी के दाम गिरे

धनतेरस में मांग कम होने से आज सोने और चांदी के दाम गिरे

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- वैश्विक बाजारों में सोने और चांदी जैसे कीमती धातुओं में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में धनतेरस के बावजूद मांग नहीं आने से आज सोना 140 रुपए लुढ़ककर एक सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 30,710 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी लगातार दूसरे दिन टूटती हुई 400 रुपए की गिरावट के साथ एक सप्ताह के निचले स्तर 41 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। सिक्कों की भी मांग नहीं आने से इनमें टिकाव देखा गया।

आपको बता दें पिछले साल धनतेरस की तुलना में इस साल चांदी में बड़ी गिरावट आ चुकी है। गत वर्ष धनतेरस पर 29 अक्टूबर को चांदी हाजिर 43 हजार रुपए प्रति किलोग्राम थी। इस प्रकार करीब एक साल में यह दो हजार रुपए टूट चुकी है। सोने में मामूली गिरावट रही। सोना पिछले साल धनतेरस पर 30,750 रुपए प्रति दस ग्राम था।

Share:

Leave a Comment