enewsmp.com
Home बिज़नेस शेयर बाजार रिकार्ड स्तर पर, निफ्टी10200 के पार,सैंसेक्स 32,867 के नये रिकार्ड स्तर पर

शेयर बाजार रिकार्ड स्तर पर, निफ्टी10200 के पार,सैंसेक्स 32,867 के नये रिकार्ड स्तर पर

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- आज धनतेरस से ठीक पहले शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला। चौतरफा खरीदारी से निफ्टी पहली बार 10200 के पार खुलने में कामयाब हुआ है। निफ्टी 40 अंक की बढ़त के साथ 10207 अंक पर खुला। वहीं सैंसेक्स 56 अंक चढ़कर 32488 अंक पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 182.43 अंक यानि 0.56 फीसदी बढ़कर 32,615.12 पर और निफ्टी 59.30 अंक यानि 0.58 फीसदी बढ़कर 10,226.75 पर कारोबार कर रहा है।

चौतरफा खरीदारी से सैंसेक्स भी नए ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। सैंसेक्स ने अपने पिछले 32,686 के रिकॉर्ड स्तर को तोड़ते हुए 32,867 का नया रिकॉर्ड बनाया।

Share:

Leave a Comment