दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- विदेश मे खाते रखने वाले भारतीयों पर जल्द ही कार्यवाही होने जा रही है।एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने से सरकार ने विदेशों में खाता रखने वालों को इस संबंध में पत्र जारी करना शुरू किया है। इनसे कहा गया है कि क्रिसमस से पहले तक अपने खातों के टैक्स रेसिडेंसी स्टेटस की जानकारी दें।ऐसा नहीं किया गया तो संबंधित बैंक सारी जानकारी भारत सरकार के साथ साझा कर देगी। इस खबर के बाद कई फॉरेन बैंक अकाउंट होल्डर्स दुविधा में हैं। उन्हें आशंका है कि जानकारी देने पर इनकम टैक्स के तमाम सवालों का सामना करना पड़ेगा। विदेशी बैंकों द्वारा जारी किए गए इस फरमान के बाद खाताधारक परेशानी में आ गए हैं। उनका इस बात का डर सता रहा है कि अगर उन्होंने सवालों के जवाब दिए तो भारत का आयकर विभाग इसका फायदा उठाकर कई सवाल दाग देगा। टैक्स हेवंस में बैंक खाते खोलने वाले प्रवासी भारतीयों को अब अपने मौजूदा टैक्स रेजिडेंसी स्टेटस का सबूत देना होगा। इसके विपरित जिन भारतीयों ने अपने खाते 31 दिसंबर 2015 के पहले बंद कर दिए थे वो इस कार्रवाई से बच जाएंगे।