enewsmp.com
Home देश-दुनिया निर्वाचन आयोग आज कर सकता है गुजरात-हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान

निर्वाचन आयोग आज कर सकता है गुजरात-हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- निर्वाचन आयोग गुजरात और हिमालच प्रदेश विधानसभा चुनाव की आज शाम को घोषणा कर सकता है।चुनाव आयोग द्वारा आज शाम एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया गया है। गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी को समाप्त होने वाला है जबकि 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल सात जनवरी को समाप्त होगा। कहा जा रहा है कि हिमाचल में नवंबर में एक फेज में, जबकि गुजरात में दिसंबर में दो फेज में वोटिंग कराई जा सकती है। गुजरात की राजनीति में 2002 के बाद, यानी 15 साल बाद बीजेपी के लिए यह पहला विधानसभा चुनाव है, जिसमें नरेंद्र मोदी सीएम कैंडिडेट नहीं है। उन्हें 7 अक्टूबर 2001 को पहली बार केशूभाई पटेल की जगह गुजरात का सीएम बनाया गया था।

Share:

Leave a Comment