दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और भारतीय जनसंघ के नेता नानाजी देशमुख तथा लोकनायक जयप्रकाश नारायण के शताब्दी समारोह में गरीबी भारत छोड़ो अभियान की शुरुआत की। जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि अर्पित कर पीएम ने कहा कि उनके कार्य लोगों के लिए प्ररेणा के स्रोत बने हुए हैं, सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर सादर स्मरण। पीएम ने बताया कि पटना में एक बार जयप्रकाश के ऊपर बहुत बड़ा हमला हुआ और नानाजी ने अपने हाथों पर प्रहार झेल लिया, उनके हाथ की हड्डियां टूट गई। कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि अगले 5 साल में देश को गरीबीमुक्त करना है। उन्होंने कहा कि गांव का नागरिक शहर की जिंदगी चाहता है, शहरों की तरह गांव में भी बिजली होनी चाहिए। जिन राज्यों में ज्यादा गरीबी है वहां पर मनरेगा का काम कम हो रहा है जिन राज्यों में सुशासन है वहां ज्यादा काम होता है।