enewsmp.com
Home देश-दुनिया अपडेट: गैस रिसाव से स्कूली बच्चे बेहोश, फैक्ट्री हुई सील, सीएम ने दिये जाँच के आदेश

अपडेट: गैस रिसाव से स्कूली बच्चे बेहोश, फैक्ट्री हुई सील, सीएम ने दिये जाँच के आदेश

शामली (ईन्यूज़ एमपी)- उत्तर प्रदेश के शामली के सदर अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर जूनियर हाईस्कूल के सैंकड़ो बच्चे बेहोश हो गए हैं। स्कूली बच्चों के बेहोश होने पर जिला प्रशासन और स्कूल संचालको में हड़कंप का माहौल है|बच्चों के बेहोश होने का कारण विद्यालय के पास में स्थित शुगर मिल के बायो गैस प्लांट से गैस का रिसाव बताया जा रहा है|

घटना के बाद हरकत में आये प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया है।मुख्यमंत्री योगी ने सहारनपुर कमिश्नर को मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं वहीं जिला अधिकारी को घटना में पीड़ित बच्चों को हर तरह की सहायत देने के निर्देश दिए हैं।फिलहाल सभी बेहोश व बीमार बच्चों को जिला अस्पताल, सीएचसी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मिल रही जानकारी के अनुसा मेरठ-करनाल मार्ग पर स्थित सर शादी लाल शुगर मिल के बायो गैस प्लांट से निकलने वाले वेस्ट लिक्विड कैमिकल में बनी गैस के वातावरण में फैलने से बायोगैस प्लांट के निकट स्थित स्कूल सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने के लिए जा रहे छात्र- छात्राएं चपेट में आ गए जिससे उनको सांस लेने में भारी परेशानी आने लगी तथा कई बच्चे बेहोश हो गए।

Share:

Leave a Comment