मुंबई(ईन्यूज़ एमपी)- महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को ग्राम पंचायात चुनावों में बड़ी कामयाबी मिली है। 7 अक्टूबर को हुए विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी महाराष्ट्र और पश्चमी महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजे घोषित किए गए हैं जिसमें भाजपा ने लगभग 50 प्रतिशत सीटों पर कब्जा जमाया है। सोमवार को 2,974 पंचायत के नतीजे घोषित किए गए, इनमें 1457 सीटों पर भाजपा, 222 सीटों पर शिव सेना, 301 पर कांग्रेस और 194 सीट पर एनसीपी ने बाजी मारी है। महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में मिली इस बड़ी जीत पर पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि राज्य के ग्राम पंचायत चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के साथ जीत के लिए मैं भाजपा महाराष्ट्र, देवेंद्र फडणवीस और राव साहेब दानवे को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने लिखा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा की जीत से यह पता चलता है कि भाजपा के विकास एजेंडा के लिए किसानों, युवाओं व गरीबों का साथ है।