enewsmp.com
Home देश-दुनिया अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे मोदी, स्कूल की माटी का लगाया टीका

अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे मोदी, स्कूल की माटी का लगाया टीका

जामनगर(ईन्यूज़ एमपी)- प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार नरेंद्र मोदी अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे। पीएम सबसे पहले अपने स्कूल बीएन हाईस्कूल गए। वहां उन्होंने मौजूद सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और जमीन पर बैठकर स्कूल की मिट्टी का तिलक अपने माथे पर लगाया। वडनगर एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए और बोले कि अपनों के बीच आने की अनुभूति अलग ही होती है। उन्होंने कहा कि मैं यहां से नई ऊर्जा लेकर जा रहा हूं और जोश से काम करूंगा। इस दौरान पीएम ने कहा कि मैं अपने प्रयासों में कभी कमी नहीं आने दूंगा।

बता दें कि पीएम ने वडनगर स्थित बीएन हाईस्कूल में मोदी ने वर्ष 1963 से 1967 तक पढ़ाई की। इस स्कूल के प्रिसिंपल ने एसेंबली में रोज की तरह बच्चों की लाइनें लगवाईं और उन्हें एक मंत्र दिया- "अभ्यास-ए-मुख्य कार्यक्रम छे." (आज का मुख्य कार्यक्रम पढ़ाई ही है)।

Share:

Leave a Comment