अहमदाबाद(ईन्यूज एमपी)- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्वप्रसिद्ध हिन्दू तीर्थस्थल द्वारका के जगत मंदिर में भगवान द्वारकाधीश की विशेष पूजा अर्चना की। मोदी सुबह मंदिर परिसर में पहुंचे और यहां उन्होंने लगभग 20 मिनट बिताए। मंदिर से निकलते समय पीएम की नजर अपने एक पुराने दोस्त पर पड़ी जिनसे मिलने के लिए पीएम ने अपने काफिले को रुकवा दिया। हरिभाई पीएम मोदी के पुराने मित्र हैं वह 52 साल से संघ से जुड़े रहे हैं। मोदी के साथ भी उनका लंबा जुड़ाव रहा है। बताया जा रहा है कि संघ के लिए काम करते समय मोदी और हरिभाई एक ही कमरे में रहते थे। मोदी और उनके पुराने दोस्त से मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं।