enewsmp.com
Home देश-दुनिया प्रधानमंत्री को कोसना कुछ लोग समझते हैं अपना अधिकार: मुख्तार अब्बास नकवी

प्रधानमंत्री को कोसना कुछ लोग समझते हैं अपना अधिकार: मुख्तार अब्बास नकवी

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विकास का मजाक उड़ाने से विकास का मिजाज नहीं बदलता। नकवी ने यहां पार्टी कार्यकर्त्ताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव-गरीब, किसान, नौजवान को केंद्र बिंदु बना कर विकास का मिजाज बनाया है।भ्रष्टाचार मुक्त-विकास युक्त व्यवस्था केन्द्र सरकार का संकल्प भी है और सोच भी।

नकवी ने कहा कि कुछ लोग प्रधानमंत्री मोदी को कोसना अपना अधिकार समझते हैं, जबकि श्री मोदी देश की प्रगति के लिए काम करना अपना धर्म समझते हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हमने पिछले 3 सालों में घोटालों की विरासत और लूट की सियासत को पागलखाने के दरवाजे पर खड़ा कर दिया है। दिल्ली की सत्ता के गलियारे से सत्ता के दलालों की नाकेबंदी, लूट लॉबी पर तालेबंदी ने बेईमानी के बाहुबलियों में बौखलाहट पैदा कर दी है।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग हर पल इस कोशिश में लगे हैं कि कैसे साबित किया जाए कि मोदी सरकार नाकाम हुई है जबकि ऐसे लोगों के दुष्प्रचार के बावजूद देश की जनता देख रही है कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर एक कामयाब सरकार साबित हुई है। नकवी ने कहा कि सरकार ने पिछले 3 सालों में दुनिया की भारत के प्रति सोच और नजरिए में सकारात्मक बदलाव लाया है। दुनिया का हर देश आज भारत को एक मजबूत और उभरती हुई अर्थव्यवस्था मान रहा है।

Share:

Leave a Comment