(ईन्यूज़ एमपी )- स्टेडियम में आयोजित किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मैच के दौरान केरल खिलाड़ी हरिकृष्णा के सिर में पंच लगा। पंच इतना जबरदस्त गहरा था कि हरि रिंग में ही गिर गया और बेहोश हो गया। दो दिनों तक उसे होश नहीं आया और वह कोमा में रहा। तीसरे दिन होश आया। 10 दिनों वह अंबेडकर अस्पताल के आईसीयू में है। डॉक्टरों की माने तो अब उसकी ऑक्सीजन हट गई है। पहले से स्थिति में काफी सुधार है, लेकिन रिकवरी कब तक हो पाती है यह बताना मुश्किल है।बॉक्सर के परिजनों ने बताया कि हरिकृष्णा को दो महीने पहले सिर में ही चोट लगी थी, तब डॉक्टर ने खेलने से मना किया था। लेकिन हरि इसकी जानकारी एसोसिएशन को दिए बिना ही नेशनल चैंपियनशिप में खेलने आ आया । सिर में चोट लगने की वजह से खून जम गया था। दो दिनों तक मरीज कोमा में था। एक सर्जरी की जा चुकी हैं, दूसरी 6 महीने बाद होगी। पहले से कुछ स्थिति में सुधार है।