enewsmp.com
Home देश-दुनिया अवैध शरणार्थियों को रिफ्यूजी बनाने की गलती न करें: गृह मंत्री राजनाथ

अवैध शरणार्थियों को रिफ्यूजी बनाने की गलती न करें: गृह मंत्री राजनाथ

नई दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- रोहिंग्या मुसलमानों के भारत में रहने पर गृह मंत्रिल राजनाथ सिंह ने कहा है कि ह्युमन राइट्स का हवाला देकर अवैध शरणार्थियों को रिफ्यूजी बनाने की गलती नहीं की जानी चाहिए, वे म्यांमार से भारत में घुस आए हैं। रोहिंग्या रिफ्यूजी नहीं है, इस सच्चाई को हमें समझना चाहिए। इससे कुछ दिन पहले राजनाथ श्रीनगर दौरे पर रोहिंग्या को जम्मू-कश्मीर के लिए खतरा बता चुके हैं। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर चुकी है। इसमें सरकार ने कहा था कि रोहिंग्या के पाकिस्तानी आतंकियों से रिश्ते हैं। इनके यहां रहने से देश की सिक्युरिटी पर गंभीर नतीजे हो सकते हैं।आपको बता दें कि देश में फिलहाल 40 हजार रोहिंग्या म्यांमार से आकर रह रहे हैं। उनका दावा है कि 16 हजार का यूएन रिफ्यूजी डॉक्युमेंटेशन हो गया है।

Share:

Leave a Comment