enewsmp.com
Home बिज़नेस नोटबंदी से डिजिटल ट्रांजैक्शन में हुआ जोरदार इजाफा

नोटबंदी से डिजिटल ट्रांजैक्शन में हुआ जोरदार इजाफा

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक लगातार दूसरे हफ्ते प्रचलन में मौजूद नकदी में कमी आई है यानि लोगों ने डिजिटल ट्रांजैक्शन ज्यादा किया है। इसका मतलब है कि अर्थव्यवस्था में नकदी निचले स्तर पर बनी हुई है जिसके तहत नोटबंदी के बाद अब तक 2.3 लाख करोड़ रुपए से अधिक नकदी बैंकों में जमा पड़ी है। नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद प्रचलन में मौजूद करीब 17.9 लाख करोड़ रुपए की नकदी जनवरी तक कम होकर केवल 9 लाख करोड़ रुपए रह गई है।

सरकार ने मार्च 2018 तक हर महीने 2,500 करोड़ की डिजिटल ट्रांजैक्शन का टारगेट रखा है। नकद का उपयोग कम होने के कारण बैंक अब अपने ए.टी.एम. नेटवर्क को उचित बना रहे हैं। बता दें कि रिजर्व बैंक ने अगस्त महीने के पेमेंट्स के जो अस्थायी डेटा जारी किए हैं, उनके मुताबिक अगस्त महीने में 88 करोड़ से अधिक डिजिटल ट्रांजैक्शन हुए, जिनकी संख्या जुलाई में 86 करोड़ और जून में 84.4 करोड़ थी। अगस्त महीने के आंकड़े इस साल मार्च के आंकड़ों के बेहद करीब हैं, जिस महीने में 89.3 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए थे। नोटबंदी के बाद सबसे अधिक डिजिटल ट्रांजैक्शंस मार्च महीने में ही हुए थे।

Share:

Leave a Comment