enewsmp.com
Home बिज़नेस GDP में भारी गिरावट,पहली तिमाही में घटकर हुयी 5.7

GDP में भारी गिरावट,पहली तिमाही में घटकर हुयी 5.7

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- इस साल की पहली तिमाही में जी डी पी में रिकार्ड गिरावट देखी गई है। इस साल अप्रैल और जून के मध्य जी डी पी 5.7 फीसदी रह गई है। मैनुफेक्चरिंग सेक्टर को सबसे बड़ा झटका लगा है और मेनुफेक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 10.7 फीसदी से कम हो कर 1.2 फीसदी रह गई है। पिछले साल पहली तिमाही में जी डी पी का आंकड़ा 7.9 फीसी रहा था।

पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में भी ग्रोथ पर नोटबंदी का असर साफ़ तौर पर देखा गया था और यह लुढ़क कर 6.1 फीसदी तक पहुँच गई थी लिहाजा माना जा रहा था कि ग्रोथ की दर में इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सुधर आएगा लेकिन ग्रोथ के पहली तिमाही के आंकड़ों ने एक बार फिर देश को निराश किया है।

पिछले साल पहली तिमाही में ग्रोथ रेट 7.9 फीसदी रही थी जबकि दूसरी तिमाही में 7.5 ,तीसरी तिमाही में 7 फीसदी और चौथी तिमाही में 6.1 फीसदी रही थी. जी एस टी के लागू होने के बाद दूसरी तिमाही के आंकड़ों पर भी इसका साफ़ प्रभाव नजर आने की आशंका है। 2014 में जी डी पी की रफ्तार 6.4 फीसदी थी जो 2015 में बढ़ कर 7.5 और 2016 में बढ़ कर 8 फीसदी हो गई थी जबकि 2017 में जी डी पी 7.1 फीसदी रही थी।

Share:

Leave a Comment