इंडियन मार्केट आज 15 महीने के निचले स्तर पर बंद हुए हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्स 25000 के स्तर से नीचे और निफ्टी 7600 के स्तर से नीचे बंद हुआ है। सेंसेक्स 308 अंक की गिरावट के साथ 24892 और निफ्टी 96 अंक की गिरावट के साथ 7559 के स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स इससे पहले 4 जून 2014 को 25 हजार से नीचे बंद हुआ था। आज की गिरावट के बाद सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर से करीब 17 फीसदी टूट गया है। वहीं सबसे ज्यादा नुकसान बैंकिंग सेक्टर पर पड़ा है, बैंकिंग इंडेक्स अपने उच्चतम स्तर से 25 फीसदी गिर चुका है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि गिरावट के दौरान बेहतर फंडामेंटल वाले शेयरों में दांव लगाना चाहिए क्यों है स्टॉक मार्केट में गिरावट मार्केट एक्सपर्ट्स कहते है कि ग्लोबल मार्केट और घरेलू बाजार में मॉनसून की चिंता बाजार पर हावी हो रही है। साथ ही एफआईआई की बिकवाली से बाजार का सेंटीमेंट खराब हो चुका है। माना जा रहा है कि 17 सिंतबर तक बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा। 16-17 सिंतबर को फेड की बैठक पर सबकी नजर बनी हुई है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपया दो साल के नए निचले स्तर पर पहुंच गया है। ग्लोब कैपिटल के एनालिस्ट नीरव बखारिया मानते है कि टेक्निकल चार्ट पर निफ्टी काफी कमजोर नजर आ रहा है। अगर मौजूदा स्तर निफ्टी में तेज बिकवाली आती है, तो निफ्टी पर 7475 पहला स्पोर्ट रहेगा। वहीं, ऊपर की ओर 7820 और 7940 का अहम रेजिस्टेंस है। सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट बाजार के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा 2.61 फीसदी की गिरावट मेटल सेक्टर और 2.33 फीसदी की गिरावट फार्मा शेयरों में देखी गई। पीएसयू बैक, रियल्टी, इंफ्रा और एफएमसीजी सेक्टर करीब 2 फीसदी टूटकर बंद हुए। सर्विस सेक्टर और फाइनेंस सेक्टर में करीब 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद मिला। निफ्टी के पचास में से 42 स्टॉक्स में रही गिरावट निफ्टी के 50 शेयरों में से केवल 8 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 42 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। दिग्गज गिरने वाले शेयरों में एनएमडीसी 4.43 फीसदी टूटा और बॉश 4 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ। एक्सिस बैंक में 3.53 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 3.39 फीसदी की गिरावट के साथ बंद मिला। वेदांता में 3.38 फीसदी और एशियव पेंट्स में 3.18 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ। इंडसइंड बैंक 3 फीसदी नीचे रहा और बैंक ऑफ बड़ौदा में 2.98 फीसदी की गिरावट रही। दिग्गज और मिडकैप स्टॉक्स टूटे दिग्गज चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 1.29 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा। गिरते बाजार में एचडीएफसी करीब 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। यस बैंक में 0.6 फीसदी और टाटा मोटर्स में 0.34 फीसदी के उछाल के साथ बंद मिला। ओेएनजीसी 0.20 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। एमएंडएम, सिप्ला और ग्रासिम हरे निशान में बंद हुए। मिडकैप चढ़ने वाले शेयरों में ओसीएल इंडिया, पीटीसी इंडिया, एचएसआईएल, हाथवे केबल और गोल्ड लाइन में 4.02-3.09 फीसदी की तेजी रही जबकि एम्टेक ऑटो, जुबिलेंट लाइफ, चेन्नई पेट्रो, केआरबीएल, ज्योति लैब्स में 11.15-6.23 फीसदी की गिरावट के साथ बंद मिला। स्मॉलकैप शेयरों में फाइनेंश्यल टेक, वीसीयू डेटा मैनेजमेंट, श्रीराम अर्बन, आधुनिक इंडस्ट्रीज और ताज जीवीके होटल्स में 10.86-4.70 फीसदी की तेजी के साथ बंद मिला जबकि रिको इंडिया, एसवी ग्लोबल, लाइकोस इंटरनेट, श्रेयस शिपिंग और एलजी बालकृष्ण में 12.96-9.23 फीसदी की गिरावट के साथ बंद मिला।