enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश रीवा गणतंत्र दिवस समारोह में डॉ. संदीप पांडेय की उद्घोषणा ने किया मंत्रमुग्ध, उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित..

रीवा गणतंत्र दिवस समारोह में डॉ. संदीप पांडेय की उद्घोषणा ने किया मंत्रमुग्ध, उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित..

रीवा(ईन्यूज़ एमपी): 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रीवा जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में विंध्य के ख्याति प्राप्त उद्घोषक और शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रीवा के प्राध्यापक डॉ. संदीप पांडेय की उद्घोषणा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। डॉ. पांडेय की ओजस्वी और सुमधुर आवाज, उत्कृष्ट शैली और देशभक्ति से भरे उद्धरण एवं कविताओं ने समारोह को अद्वितीय गरिमा प्रदान की।

बतादें कि रीवा जिला प्रशासन ने इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य उद्घोषक की जिम्मेदारी डॉ. संदीप पांडेय को सौंपी थी। इससे पहले वे सीधी जिले में लगातार 23 वर्षों तक गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के समारोहों में उद्घोषणा कर रिकॉर्ड बना चुके हैं।

समारोह का आकर्षण:
डॉ. पांडेय ने अपनी उद्घोषणा में ऐसी ऊर्जा और भावनात्मक गहराई प्रस्तुत की कि समारोह में उपस्थित हर व्यक्ति मंत्रमुग्ध हो गया। उनकी देशभक्ति की कविताएं और उद्धरणों ने ना सिर्फ मंच की गरिमा बढ़ाई बल्कि दर्शकों के दिलों में भी गहरी छाप छोड़ी।

सम्मान और प्रशस्ति पत्र:
इस शानदार प्रदर्शन के लिए डॉ. संदीप पांडेय को मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उनकी अनवरत मेहनत, उत्कृष्ट उद्घोषण शैली और देशभक्ति की भावना का प्रतीक है।

आपको बतादें कि डॉ. पांडेय केवल रीवा या विंध्य ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर के अनेक समारोहों में अपनी शानदार उद्घोषणा के लिए जाने जाते हैं। उनकी आवाज और शैली हर कार्यक्रम को विशेष बनाती है।

रीवा के इस गणतंत्र दिवस समारोह में डॉ. संदीप पांडेय की उद्घोषणा ने न केवल आयोजन को गरिमामय बनाया, बल्कि लोगों के दिलों में उनकी आवाज का जादू बिखेर दिया।

Share:

Leave a Comment