रीवा (ईन्यूज एमपी)- एक जुलाई से नागरिक केंद्रित बनाए गए नए कानून लागू हो गए है और नया कानून लागू होने के साथ ही आज रीवा के सिविल लाईन थाना में पहली FIR दर्ज की गई,,, एफआईआर स्वयं रीवा जोन आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने अपने हाथो से दर्ज की,,, दरअसल ढेकहा क्षेत्र की रहने वाली पीड़ीत महिला ऋतु मिश्रा पड़ोसी की शिकायत लेकर थाने पहूंची थी,, महिला ने अपनी शिकायत पर बताया की उसका पड़ोसी अनुपम तिवारी घर के सामने आपनी गाड़ी धुल रहा था,, जिसे मना करने पर विवाद करने लगा,, गाली गलौंच करने के साथ ही उसने जान से मारने की धमकी दी,, जिस पर पीड़ित ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज करा पुलिस से न्याय की मांग की,,, महिला जब थाने पहूंची तो थाने में रीवा जोन आईजी महेंद्र सिंह उपस्थित थे उन्होंने महिला की शिकायत को सुना और फिर स्वयं ही कंप्यूटर में उसकी एफआईआर दर्ज की,,, पुलिस ने महिला की शिकायत पर 296,351/2 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया।