भोपाल (ईन्यूज एमपी)-विधानसभा चुनाव से पहले जन आशीर्वाद यात्रा लेकर प्रदेश में घूमी भाजपा बहुत उत्साहित है, सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश के बड़े नेताओं और केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यात्रा में शामिल हुए बड़े नेताओं ने दावा किया है कि मप्र की जनता ने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है और प्रदेश में कमल ही खिलने वाला है, अब पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को भोपाल आ रहे हैं, वे यहाँ जम्बूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे, कहा जा रहा है कि इसमें 10 लाख कार्यकर्ता जुटेंगे, भाजपा इसकी तैयारियों में जुटी हुई है उधर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। पांच क्षेत्रों से निकाली गई जन आशीर्वाद यात्राओं का होगा समापन प्रदेश में पार्टी के प्रति माहौल जानने और जनता का आशीर्वाद लेने के लिए 3 सितंबर से निकाली गई भाजपा की जन आशीर्वाद यात्राओं ने अपना अंतिम पड़ाव पार कर लिया है, भाजपा ने पांच अलग अलग क्षेत्रों विंध्य, महाकौशल, मालवा, ग्वालियर चम्बल और बुंदेलखंड से जन आशीर्वाद यात्रायें निकाली जिनका औपचारिक समापन 25 सितंबर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर होगा। भाजपा की महिला सदस्य पार्टी ध्वज के साथ करेंगी पीएम का अभिनंदन चुनावों से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये यात्रा बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने के तत्काल बाद वे मध्य प्रदेश आ रहे हैं ऐसे में महिलाओं में बहुत उत्साह है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि माता बहनों की तरफ से ऐसा स्वागत होना चाहिए कि वो ऐतिहासिक बन जाये, उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण मिला है, शिवराज सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया है, इस ऐतिहासिक कार्य के प्रति धन्यवाद देने बहने पार्टी ध्वज के साथ प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगी । सीएम शिवराज ने की कार्यक्रम की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का बारीकी से प्लान एक्शन में लायें, उन्होंने जम्बूरी मैदान की तैयारियों की समीक्षा की, सीएम ने पंडाल, बैठक व्यवस्था, ट्रैफिक रूट, पार्किंग, प्रदर्शनी स्थल और भोजन व्यवस्था सभी तैयारियों का निरीक्षण किया, उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बिंदुओं की माइक्रो लेवल पर योजना बनाकर उसे क्रियान्वित करें, सीएम शिवराज ने कहा कि बारिश को देखते हुए ही सभी तैयारियां की जाएँ । जम्बूरी मैदान की होगी अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था प्रधानमंत्री की 25 सितंबर को प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए पुलिस भी अपनी व्यवस्था में जुट गई है, पुलिस सक्रिय है, कार्यक्रम स्थल जम्बूरी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य करने की प्लानिंग कर ली गई है, अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर जारी है, एसपीजी भी भोपाल पहुंच चुकी है, एसपीजी अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर तैयारियों को देखा। त्रि स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रि स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे, जानकारी के अनुसार पहले घेरे में एसपीजी कमांडो, दूसरे घेरे में मप्र के एसटीएफ कमांडो, केंद्रीय सुरक्षा बल और तीसरे घेरे में सेन्ट्रल पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के जवान शामिल रहेंगे हालाँकि सुरक्षा सहित अन्य तैयारियों को अंतिम रूप एसपीजी देगी। तीन हजार से ज्यादा का पुलिस फ़ोर्स फील्ड में रहेगा तैनात जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के दौरे के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवाब पैनी नजर रखेंगे, करीब 3000 पुलिस जवान फील्ड में तैनात होंगे, इनके अलावा दो आईजी, पांच डीआईजी सहित 11 अन्य IPS अधिकारी, 30 ADSP स्तर के अधिकारी 70 डीएसपी स्तर के अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे, ये संख्या बढ़ भी सकती है, ड्रोन से चौकसी रखने की भी तैयारी की जा रही है।