enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन और छिंदवाड़ा में तेज बारिश; आज 36 जिले तरबतर होंगे

भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन और छिंदवाड़ा में तेज बारिश; आज 36 जिले तरबतर होंगे

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-बंगाल की खाड़ी से उठे मानसूनी सिस्टम की वजह से मध्यप्रदेश तरबतर हो गया है। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। इससे नदियां उफान पर हैं। डैम छलक रहे हैं। शुक्रवार सुबह से ही भोपाल, नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा, रायसेन में तेज बारिश शुरू हो गई। गुरुवार को भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर समेत 20 से ज्यादा जिलों में पानी गिरा। ऐसा ही मौसम शुक्रवार को भी रहेगा। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और सागर संभाग में ऑरेंज अलर्ट है। कुल 36 जिलों में तेज बारिश हो सकती है।


13 सितंबर से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 15 और 16 सितंबर को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को खंडवा, खरगोन, मलाजखंड, जबलपुर, नौगांव, नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, खजुराहो, सागर, रायसेन ग्वालियर, गुना, उज्जैन, मंडला, धार, नर्मदापुरम, पचमढ़ी और बैतूल में भी बारिश हुई। देर रात तक बारिश का दौर चलता रहा।

Share:

Leave a Comment