भोपाल (ईन्यूज एमपी)-विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार कांग्रेस किसी भी कार्यक्रम या योजना को लेकर बहुत एहतियात बरत रही है। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के मुकाबले कांग्रेस ने करीब आठ दिन पहले जन आक्रोश यात्रा निकालने का निर्णय लिया था, लेकिन तारीख और रूट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया था। मप्र कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक बुलाई है। बैठक में जन आक्रोश यात्रा के बारे में जिलाध्यक्षों को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। पार्टी के बड़े नेताओं ने टिकट वितरण के मामले में पहले ही जिलाध्यक्षों की रिपोर्ट को अहमियत दी है। अब इन जिलाध्यक्षों को प्रदेश कार्यालय में बुलाकर फीडबैक लिया जाएगा। इसके लिए पार्टी में टिकट वितरण का फार्मूला तय करते हुए जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की रिपोर्ट भी मांगी थी। दावेदारों की पैनल बनाने में इस फार्मूले का इस्तेमाल भी किया गया है। इस बैठक में जिलाध्यक्षों से वन-टू-वन बातचीत की जाएगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि वह अशोकनगर के दौरे पर रहेंगे। टिकट पर होगी चर्चा जिलाध्यक्षों की बैठक से पहले सुरजेवाला और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह आपस में बातचीत करेंगे। इनके बीच भी जन आक्रोश यात्रा और टिकट वितरण को लेकर चर्चा होगी।