enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विदिशा में पूर्व सांसद के घर छापा,सपा नेता आजम खान के करीबी थे सांसद....

विदिशा में पूर्व सांसद के घर छापा,सपा नेता आजम खान के करीबी थे सांसद....

विदिशा (ईन्यूज एमपी)-उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रहे चौधरी मुनव्वर सलीम के विदिशा स्थित घर पर आयकर का छापा पड़ा है। बुधवार सुबह UP पुलिस के साथ लोकल पुलिस भी उनके आवास पर पहुंची है।

चौधरी मुनव्वर सलीम का 4 साल पहले 66 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं। उन्होंने विदिशा लोकसभा क्षेत्र से दो बार और विदिशा के सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से एक बार चुनाव लड़ा था। मुनव्वर सलीम समाजवादी पार्टी से जुड़े रघु ठाकुर और जॉर्ज फर्नांडिस के बहुत करीबी माने जाते थे। रघु ठाकुर के प्रयास से चौधरी उप्र के वरिष्ठ समाजवादी नेता आजम खान के संपर्क में आए थे। 2012 में उप्र से राज्यसभा सदस्य बने थे।


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापा मारा. बताया गया कि यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है. आयकर विभाग ने रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर,गाजियाबाद, सहारनपुर में छापेमारी की है.

जानकारी के मुताबिक छापेमारी के वक्त सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर थे. अब तक मिली जानकारी के अनुसार आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट खातों की जांच हो रही है. दरअसल रामपुर में आज सुबह करीब 7 बजे से ही समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान के आवास पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी करवाई कर रही है. आयकर विभाग की दर्जन भर गाड़ियों का काफिला आजम खान के घर के बाहर देखा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आदेश पर आयकर विभाग की टीम रामपुर में पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के आवास पर सुबह से ही यह छापेमारी की करवाई कर रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार सपा विधायक और आज़म खान के करीबी माने जाने वाले नसीर खान के घर पर भी आयकर विभाग का छापा जारी है. नसीर खान चमरौआ से सपा विधायक और आजम खान के जौहर ट्रस्ट में पदाधिकारी हैं.इसी प्रकार से आजम खान के अन्य करीबियों पर भी कार्यवाही जारी है जिसके तहत मध्य प्रदेश के विदिशा में पूर्व सांसद के घर भी टीम पहुंची है।


Share:

Leave a Comment