सीधी(ईन्यूज एमपी)- भारत स्काउट एवं गाइड का जिला स्तरीय शिक्षकों का विगनर्स कोर्स स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में भारत स्काउट गाइड संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मणि दुबे की अध्यक्षता एवं भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य उपाध्यक्ष डॉ अजय मिश्रा, जिला आयुक्त स्काउट पदेन जिला शिक्षा अधिकारी डा प्रेमलाल मिश्रा, जिला आयुक्त गाइड डॉ श्वेता सिंह, एकलव्य विद्यालय के डायरेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, अबोध विद्यालय के संचालक राम सिंह की विशिष्ट उपस्थिति में संपन्न हुआ। शिविर उद्घाटन उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए भारत स्काउट एवं गाइड के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र मणि दुबे ने कहा कि प्रशिक्षण एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। सभी शिक्षक एक विद्यार्थी बनकर कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात अपने-अपने विद्यालयों में स्काउटिंग का आदर्श दल गठित करें। महामहिम राज्यपाल और महामहिम राष्ट्रपति पुरस्कार को लक्ष्य बनाकर स्वत और छात्रों को इसके लिए प्रेरित करें। जिला आयुक्त गाइड डॉ श्वेता सिंह ने कहा कि तकनीकी का उपयोग मानव के व्यक्तित्व विकास के लिए करना चाहिए। आप सभी स्काउटिंग द्वारा अनुशासन को फलीभूत करें। एकलव्य महाविद्यालय के संस्थापक ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि आज के परिदृश्य में स्काउटिंग प्रत्येक छात्र एवं छात्राओं के लिए अति आवश्यक है। नैतिक एवं चारित्रिक मूल्यों का निर्माण स्काउटिंग के माध्यम से होता है। अबोध विद्यालय के संचालक राम सिंह ने स्काउटिंग का छात्र जीवन पर प्रभाव विषय पर व्याख्यान दिया। समापन में जिला आयुक्त स्काउट पदेन जिला शिक्षा अधिकारी डॉ प्रेमलाल मिश्रा ने कहा कि जिले की प्रत्येक विद्यालय में स्काउटिंग की गतिविधियां अनिवार्य रूप से संचालित हो, यह हमारी मंशा है। इसके लिए समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। समापन सत्र में श्री डॉक्टर मिश्रा ने शानदार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रशिक्षण में सीधी, सिहावल, रामपुरनैकिन, कुसमी, मझौली सहित जिले के सभी ब्लॉकों से 110 शिक्षक, शिक्षिकाओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रशिक्षण में शिविर संचालक डॉ शास्त्री प्रसाद मिश्रा, जिला सचिव हरिशंकर पांडे, डी टी सी राकेश रतन पांडे, डि ओ सी स्काउट छात्रमणि पांडे, डि ओ सी गाइड अजीत द्विवेदी, ट्रेनर के पी सिंह ने भारत स्काउट एवं गाइड की प्रार्थना, स्काउटिंग के नियम और प्रतिज्ञा, स्काउटिंग का इतिहास और विकास, स्काउटिंग के नीति निर्देशक तत्व सहित एक आदर्श स्काउटिंग कैसे प्रारंभ करें विषयों पर विभिन्न कॉल खण्डों में दिनभर चले प्रशिक्षण वर्ग में शिक्षकों को पाठ पढ़ाया।