भोपाल (ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग कड़ी नजर रखेगा। प्रदेश के एयरपोर्ट, राज्य की सीमा से लगे जिले और वन विभाग के चेक पोस्ट पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी। इसके लिए आयोग ने वन विभाग से सभी आवश्यक जानकारी ले ली गई है। 54 इंटर स्टेट चेक पोस्ट संवेदनशील वन विभाग के 54 अंतरराज्यीय चेक पोस्ट हैं। इसके अलावा प्रदेश में 441 वन चौकियां और 24 इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट हैं। इन पर विभाग का अमला पदस्थ है। आयोग ने 54 इंटर स्टेट चेक पोस्ट को संवेदनशील माना है और इनमें विशेष अमला नियुक्त करने के लिए कहा है। इन 54 चेक पोस्ट में 20 चेक पोस्ट ऐसे हैं, जिनमें सशस्त्र वन चौकी भी है। वन विभाग ने दी जानकारी वन विभाग ने चुनाव आयोग को यह भी बताया है कि उसने पिछले छह माह में वन मार्गों पर कोई अवैध मादक पदार्थ जब्त नहीं किया है और चुनाव को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने वाले लोगों की वह जानकारी नहीं रखता है। वन विभाग में मुख्यालय स्तर पर पीसीसीएफ समन्वय एचयू खान राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी एवं जिला स्तर पर संबंधित डीएफओ नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो चुनाव आयोग के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। धन-बल, अवैध शराब पर रोक के लिए निगरानी प्रदेश में विधानसभा चुनाव में धन-बल, अवैध शराब और अन्य गलत तरीकों को रोकने के लिए कड़ी निगरानी की जाएगी। प्रदेश के हवाई अड्डों पर निजी विमानों की भी जांच की जाएगी। इसके अलावा डिजिटल लेन-देन बढ़ने के कारण आनलाइन ट्रांजेक्शन पर निगरानी की जिम्मेदारी रिजर्व बैंक को दी गई है। चुनाव के दौरान कई बार पर्ची देकर शराब खरीदने की शिकायतें आती हैं। इसके लिए संवेदनशील शराब दुकानों को चिह्नित कर उनमें सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे।