enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश डिप्टी कलेक्टर समेत 227 पदों पर वैकेंसी, राज्यसेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, SBI अन्य विभागों में नौकरियां.....

डिप्टी कलेक्टर समेत 227 पदों पर वैकेंसी, राज्यसेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, SBI अन्य विभागों में नौकरियां.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन(MPPSC) ने PSC-2023 भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। डिप्टी कलेक्टर और पुलिस उप अधीक्षक समेत 227 पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 22 सितंबर 2023 से 21 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए। MP के कैंडिडेट्स का नाम रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड होना चाहिए। उम्मीदवारों से इंटरव्यू के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा जा सकता है। इंटरव्यू में सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा। दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स को रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी।

आयु सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।


सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

परीक्षा: प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा 17 दिसंबर 2023 (रविवार) को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट जनरल स्टडीज के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट जनरल एबिलिटी परीक्षा के लिए दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक होगी।

रजिस्ट्रेशन फीस: मध्यप्रदेश के मूल निवासी और साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपए परीक्षा फीस देनी होगी। दूसरे राज्य से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपए परीक्षा फीस तय की गई है।

ऐसे करें आवेदन

MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें।
एक नया अकाउंट बनाएं।
'MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 चुनें।
फॉर्म में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर के 150 पदों पर बहाली होगी


नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट(NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के 150 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 23 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो।

आयु सीमा: उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी

सैलरी: चयनित कैंडिडेट्स को 44,500 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

सिलेक्शन प्रोसेस: योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग को शुल्क के रूप में 800 रुपए देना होगा।

कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nabard.org/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में PO के 2000 पदों पर वैकेंसी


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 27 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। ​​​​​​

आयु-सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस: फाइनल सिलेक्शन फेज-2 यानी मेन्स एग्जाम और फेज-3 (इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन) में मिले स्कोर के आधार पर होगा। जो सभी राउंड क्लियर करेगा, वह प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी बनेगा।

सैलरी: प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए सैलरी 41,960 हजार रुपए महीने और पे स्केल 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 रुपए होगा। सालाना सैलरी करीब 5 लाख रुपए होगी।

एप्लीकेशन फीस: जनरल/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 750 रुपए जबकि एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन फ्री है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें। ऑनलाइन आवेदन लिंक

TISS में प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव समेत 113 पदों पर वैकेंसी


टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस ने प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव समेत 113 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 19 सितंबर 2023 तक ईमेल के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजी/पीएचडी की डिग्री हासिल की हो।

सैलरी: चयनित कैंडिडेट्स को 30,000 से 70,000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए योग्य कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन: इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज आखिरी तारीख से पहले इस ईमेल आईडी पर भेज दें- dean.shss@tiss.edu, विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https://tiss.edu/ पर उपलब्ध है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

NSIC में असिस्टेंट मैनेजर समेत 81 पदों पर भर्ती


राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) में असिस्टेंट मैनेजर समेत 81 पदों पर वैकेंसी निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से NSIC की ऑफिशियल वेबसाइट nsic.co.in पर जाकर 29 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता बीई/ बीटेक/ ग्रेजुएशन के साथ एमबीए की डिग्री।

आयु-सीमा: अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए वेटेज 70 प्रतिशत और इंटरव्यू के लिए वेटेज अंक 30 प्रतिशत तय किए गए हैं।

ऐसे करें आवेदन: ऑनलाइन आवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स को इसका प्रिंटआउट और जरूरी डॉक्यूमेंट्स 6 अक्टूबर 2023 तक वरिष्ठ महाप्रबंधक - मानव संसाधन, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड "एनएसआईसी भवन" ओखला औद्योगिक एस्टेट नई दिल्ली-110020 फोन 011-26926275 पर साधारण डाक, स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट, कोरियर या खुद जाकर जमा करना होगा।

SBI में अप्रेंटिस के 6160 पदों पर वैकेंसी


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अप्रेंटिस के 6160 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर 21 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Share:

Leave a Comment