enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रदेश में बारिश का अलर्ट, 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी.......

प्रदेश में बारिश का अलर्ट, 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी.......

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। शनिवार को जहां रुक-रुक कर बारिश होती रही वहीं आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट है
मानसून सिस्टम एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई, जबकि रविवार को भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, शिवपुरी समेत 17 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी बारिश हो सकती है।


मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, धार, गुना, रायसेन, इंदौर, राजगढ, ग्वालियर, हरदा विदिशा, शिवपुरी, खरगौन, नर्मदापुरम, सीहोर, अशोक नगर, झाबुआ, बुरहानपुर, छिदंवाडा, उज्जैन, नीमच, उमरिया, पन्ना, सतना, जबलपुर, सागर, शहडोल, रतलाम, सीधी, मंडला, डिंडोरी, देवास, सिवनी, मंदसौर, कटनी में मध्यम से भारी हो सकती है। अगले 24 घंटे में यहां 2 से 4 इंच तक पानी गिर सकता है जबकि पूरे प्रदेश में गरज चमक और वज्रपात की संभावनाएँ का ऑरेंज अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में साइकोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से शुक्रवार-शनिवार को ग्वालियर-चंबल के साथ निमाड़ और उत्तरी मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर रहा। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहा। अब सिस्टम थोड़ा कमजोर हो गया है। बावजूद रविवार को भी भोपाल समेत कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। 12-13 सितंबर से एक बार फिर से मानसूनी सिस्टम एक्टिव होगा। इससे 18-20 सितंबर तक बारिश का दौर चलता रहेगा।

Share:

Leave a Comment