enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आज सीएम शिवराज जारी करेंगे लाडली बहन योजना की चौथी किस्त....

आज सीएम शिवराज जारी करेंगे लाडली बहन योजना की चौथी किस्त....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज लाडली बहना योजना की चौथी किस्त जारी करेंगे और सीधे महिलाओं के बैंक खातों में 1 हजार रूपए कि राशि भेजेंगे। इस बार प्रदेश की तकरीबन एक करोड़ 31 लाख महिलाओं को लाडली बहना योजना का सीधा लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने कहा कि इस बार की राखी हमने बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाई है। मेरे लिए तो लाखों राखियां प्रदेश से बहनों ने भेजी है। उन्होंने कहा कि मैंने एक कमरे में राखियां और पत्रों को सहेजकर रखा है और सभी को प्रणाम किया है। मैं कितना भाग्यशाली भाई हूं, जिसकी करोड़ों बहनें हैं। मेरी बहनों आपकी जिंदगी में खुशी लाना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि 10 तारीख को ग्वालियर से ठीक दो बजे मैं बहनों के खाते में पैसा डालूंगा। इसलिए मेरी बहनों 10 तारीख को अपने-अपने गांव और शहर में आप सभी एकत्रित होना और फिर हम चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली योजना के आगे मेरा अगला मिशन है, मुझे अपनी बहनों की आमदनी घर का कामकाज करते हुए 10 हजार रुपये महीना करना है। इसलिए स्व सहायता समूह में अगर कोई बहन नहीं है तो सम्मिलित हो जाएं। हम कई तरह की गतिविधियां शुरू करके आमदनी बढ़ाएंगे और गरीबी नहीं रहेंगे, आंसू नहीं बहाएंगे।



Share:

Leave a Comment