भोपाल (ईन्यूज एमपी)-आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर नवीन नाम जोड़ने, मृत एवं दोहरी प्रवृष्टियों को विलोपित करने तथा अन्य आवश्यक संशोधनों के लिए आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर निर्धारित की गई है। मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय के निर्देशन में 09 एवं 10 सितंबर को सभी मतदान केंद्रों में विशेष शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा ने आज शनिवार को अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट नागपोखर, कुन्दौर तथा ताल का निरीक्षण अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदान केंद्रों तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण गतिविधियों का भी अवलोकन किया। उनके साथ सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन का आधार परिशुद्ध मतदाता सूची ही है, इसलिए निर्वाचन आयोग के यह प्रयास हैं कि सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएं। यह आवश्यक है कि सभी विभाग समन्वित प्रयास से सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के प्रयास करें जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति मताधिकार से वंचित नहीं रहे। कलेक्टर श्री मालवीय ने जिले वासियों से अपील की है कि ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु दिनांक 01.10.2023 की स्थिति में 18 वर्ष की पूर्ण हो रही है वह अपना आवेदन अनिवार्य रूप से 11 सितंबर के पूर्व अपने बीएलओ के पास जमा करा दें। इसके उपरांत आवेदन नहीं लिए जा सकेंगे तथा संबंधित व्यक्ति विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान नहीं कर पाएंगे। अपर कलेक्टर राजेश शाही द्वारा कोल्हुडीह, हटवा, गेरुआ, बघोर, धोबौही, केसौली आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार, सेक्टर अधिकारियों द्वारा सतत रूप से मतदान केंद्रों का निरीक्षण अवलोकन किया गया।