इंदौर (ईन्यूज एमपी)- अमेरिका आर्थिक डाटा के बाद डालर और गोल्ड यील्ड निचले स्तर थी। इसके बाद बाजार में ब्याज दरें बढ़ाने को लेकर चर्चा शुरू हुई। इसके असर से जो सोना तीन महीने के निचले स्तर पर था, उसमें घटे दामों पर मांग आने लगी। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों और सटोरियों की सक्रियता वायदा मार्केट में बढ़ने के कारण कामेक्स पर सोना-चांदी वायदा उछल गया। चांदी की कीमतों में फिर तेजी कामेक्स पर सोना 18 डालर उछलकर 1963 डालर प्रति औंस पर आ गया। चांदी में 11 सेंट बढ़कर 24.01 डालर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। इससे घरेलू बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में पुन: तेजी का वातावरण देखने को मिला। इंदौर में सोने का रेट भी बढ़ा इंदौर में सोना 395 रुपये बढ़कर 60775 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1000 रुपये बढ़कर 72400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। ज्वेलर्स का मानना है कि चांदी में तेजी का मुख्य कारण सकारात्मक घरेलू रूख के बीच कारोबारियों की ताजा लेवाली आना है। इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 60775 सोना (आरटीजीएस) 61100 सोना (91.60 कैरेट) 55970 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार सोना 60380 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 72400 चांदी टंच 72500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73650 रुपये प्रति किलो बोली गई। उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 60950, सोना रवा 60850, चांदी पाट 72600, चांदी टंच 72500, सिक्का 800 रुपये प्रति नग। रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 73500, टंच 73600, सोना स्टैंडर्ड 61150, रवा 61100 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।