enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 2 पटवारियों पर गिरी गाज, शासन की योजनाओं में नहीं ले रहे थे रुचि, एसडीएम ने किया निलंबित.....

2 पटवारियों पर गिरी गाज, शासन की योजनाओं में नहीं ले रहे थे रुचि, एसडीएम ने किया निलंबित.....

रीवा(ईन्यूज एमपी)- जिले में दो लापरवाह पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि पहला मामला हनुमना तहसील के देवरा हल्का का है। वहां का पटवारी शासन की योजनाओं में रुचि नहीं ले रहा था। इसी तरह दूसरा मामला जवा तहसील के कोनी हल्का का है। ये पटवारी भी किसान सम्मान निधि सहित वरिष्ठ कार्यालय के आदेश का पालन नहीं करता था। ऐसे में दोनों पटवारियों को निलंबित कर तहसील मुख्यालय अचैट कर दिया गया है।

बताया गया कि हनुमना तहसील के देवरा हल्का का पटवारी अजीत कुमार वर्मा के मुख्यालय में न रहने, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण न करने, ई-केवाईसी पूर्ण न करने, एलआर लिंकिंग लंबित रहने और एनपीसीआई लंबित रहने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अखिलेश कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से पटवारी अजीत कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है।

जवा तहसील के कोनी हल्का के पटवारी रामजी शर्मा द्वारा किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री भू-स्वामित्व योजना, ग्राउण्ड ट्रथिंग ई-केवाईसी का कार्य न करने एवं सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को सहमति पूर्वक बंद न कराने और बार-बार दिये गये निर्देशों का पालन न करने के कारण त्योंथर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पीके पाण्डेय ने तत्काल प्रभाव से पटवारी रामजी शर्मा को निलंबित कर दिया है।

Share:

Leave a Comment