भोपाल (ईन्यूज एमपी)- राजधानी भोपाल में आज शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगेगी मंत्रालय में होने वाली इस बैठक में सीएम शिवराज सहित तमाम मंत्री गण मौजूद रहेंगे। जी हां मंत्रालय में आज कैबिनेट कि महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी इसमें सहकारिता नीति 2023 को मंजूरी मिलेगी सहकारी समितियों को मजबूत करने स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर विचार होगा साथ ही निवेश बढ़ाने के लिए जिलों में कोर ग्रुप बनेंगे। इसके अतिरिक्त हायर एजुकेशन के लिए वेदश जाने वाले एससी, एसटी छात्रों की सालाना आय 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।नर्मदा नदी पर बन रहे पुल निर्माण लागत को 58 करोड़ से बढ़ाकर 129 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी,लॉ क्लर्क, रिसर्च असिस्टेंट के पदों का मानदेय बीस हजार से बढाकर 40 हजार करने का प्रस्ताव रखा जाएगा साथ ही नर्मदा घाटी विकास के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।