enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी में ग्रीष्मकालीन अवकाश, अब 20 जून से खुलेंगे स्कूल, राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी

एमपी में ग्रीष्मकालीन अवकाश, अब 20 जून से खुलेंगे स्कूल, राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- राज्य सरकार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश को अब 19 जून तक बढ़ा दिया गया है। पूर्व में यह अवकाश 15 जून 2023 तक घोषित किया गया था।

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि वर्तमान में भीषण गर्मी और तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े, इसलिए यह संशोधन किया गया है। अब प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए 19 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया है। नियमित कक्षाएं अब 20 जून से प्रारंभ होगी।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक के लिए घोषित किए गए थे. वहीं हर साल 16 जून यानी तय समय पर ही स्कूल खुलते आए हैं, लेकिन इस बार भीषण गर्मी के कारण प्रशासन ने ग्रीष्मकालीन छुट्टी बढ़ा 19 जून तक कर दिया है.

Share:

Leave a Comment