जबलपुर (ईन्यूज एमपी)- प्रियंका गांधी वाड्रा ने डुमना एयरपोर्ट से रवाना होकर गौरीघाट पहुंचकर नर्मदा पूजन किया। 11 पंडितों ने मंत्रों का वाचन किया। इसके बाद वे उमाघाट पर भी पूजा अर्चना की। इसके साथी भंवरताल गार्डन पहुंचीं, जहां रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।प्रियंका वाड्रा भंवरताल गार्डन में रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद लोक नृत्य कलाकारों से मिलीं उसके बाद आदिवासी नेताओं से उन्होंने हालचाल पूछा और हमें गोल बाजार के लिए रवाना हुईं। जबलपुर में मध्य प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव अभियान का शुभारंभ किया। शहीद स्मारक मैदान पर मुख्य कार्यक्रम सभा स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं। इस दौरान वे कर्नाटक में जिस तरह कांग्रेस ने सरकार बनने पर जनता को गारंटी देने का वादा किया था, उसी तरह प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर जनता को दी जाने वाली गारंटी का उल्लेख भी करेंगी। इसमें महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह, पांच सौ में रसोई गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट बिजली आधी दर पर देने की घोषणा प्रमुख है। साथ ही 2018 के चुनाव में किसान ऋण माफी योजना की जो घोषणा की गई थी, उसे आगे बढ़ाने की बात भी वे रखेंगी। कर्मचारी वर्ग के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा भी करेंगी। प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने से पहले भी गौरी घाट पर मां नर्मदा का पूजन करेंगी। यहां से रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सभा स्थल पर पहुंचेंगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गौरी घाट से लेकर सभा स्थल तक जगह-जगह स्वागत के लिए मंच बनाए हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता यहां पहुंच चुके हैं।