enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश चुनावी साल में सख्त सरकार,तीन करप्ट ऑफिसर्स की संपत्ति होगी राजसात......

चुनावी साल में सख्त सरकार,तीन करप्ट ऑफिसर्स की संपत्ति होगी राजसात......

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-भ्रष्टाचार से जुडे मामलों में घिरे अफसरों के खिलाफ राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। शासन ने तीन करप्ट अफसरों की संपत्ति राजसात करने के आदेश दिए हैं।

इंदौर में उपायुक्त आबकारी रहे नवल सिंह जामोद, इंदौर में लोक निर्माण विभाग के टाइम कीपर के पद पर पदस्थ रहे गुरुकृपाल सिंह सुजलाना और कार्यालय उपायुक्त राहत में संयुक्त आयुक्त के पद पर रहे डॉ. रविकांत द्विवेदी के खिलाफ जांच की गई थी। जांच में पाया गया कि तीनों अधिकारियों ने आय के अधिक संपत्ति अर्जित की है। तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें तीनों दोषी पाए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक तीनों अधिकारियों की वैधानिक आय के अतिरिक्त जमा संपत्ति को राजसात कर लिया जाएगा।

Share:

Leave a Comment