भोपाल (ईन्यूज एमपी)-पन्ना टाइगर रिजर्व की शान कहलाने वाली बाघिनों में शुमार बाघिन पी 234 अचानक से बीमार हो गई। उसे चलने फिरने में दिक्कत सामने आई है। सूत्रों कि माने तो उसके पीछे के पैर काम नहीं कर रहे। उसके पीछे के बाएं पैर में लकवा मार गया। विभाग ने ट्रेंकुलाइज कर बेहतर इलाज के लिए भोपाल भेजा है। उसे दो नन्हें शावकों की पीटीआर प्रबंधन देखरेख कर रहा है। पन्ना टाइगर रिजर्व के अकोला इलाके पर राज करने वाली बाघिन पी-234 ने कुछ महीनों पहले दो शावकों को जन्म दिया था। बीते दिनों एक पानी के स्रोत के पास बाघिन को लड़खड़ाते हुए व घिसटकर चलते देखा गया था। टाइगर रिजर्व के डॉक्टरों ने उसे बेहोश कर चेक किया तो उसके पीछे के एक पैर में लगवा मार गया है। करीब 10 दिन तक उसका पन्ना में ही स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया, लेकिन जब आराम नहीं लगा तो उसे बीते दिनों ट्रेंकुलाइज कर बेहतर इलाज के लिए भोपाल के वन विहार भेजा गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है उसके रक्त के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए।