रीवा (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज रीवा जिले के त्योंथर मे कोलगढ़ी परिसर पहुंचकर कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का शिलान्यास करेंगे। कोलगढ़ी पहुंचने पर मुख्यमंत्री जी का परंपरागत कोल जनजातीय लोकनृत्य कोलदहका से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के समीप आयोजित कोल जनजातीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री जी त्योंथर उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे तथा आवासीय भू अधिकार योजना से हितग्राहियों को भू अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान मध्यप्रदेश वासस्थान रख दखलकार एक्ट 1980 के तहत कोल समुदाय के 3831 हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र (पट्टे) प्रदान करेंगे। पूरे जिले में अब तक वासस्थान दखलकार एक्ट के तहत 12094 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि वासस्थान रखतकार एक्ट के तहत उन हितग्राहियों को आवासीय भूमि के पट्टे दिये जाते हैं जो वरसों से किसी अन्य की भूमि पर निवासरत हैं। योजना का लाभ केवल भूमिहीनों को दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री आवासी भू अधिकार योजना से तहसील हनुमना में 900, सिरमौर में 715, त्योंथर 590, जवा के 389 सेमरिया के 387, मनगवां 334 गुढ़ में 157, नईगढ़ी में 137, मऊगंज में 137 रायपुर कर्चुलियान में 67 तथा हुजूर तहसील हुजूर में 18 भूअधिकार पत्र वितरित किये गये हैं। मुख्यमंत्री त्योंथर में 324.70 लाख रूपये से स्वीकृत कोलगढ़ी के संरक्षण तथा जीर्णोंद्धार कार्य का भूमिपूजन करेंगे। कोलगढ़ी परिसर का क्षेत्रफल 2410 वर्ग मीटर है जिसमें से 740 वर्ग मीटर क्षेत्र में गढ़ी निर्मित है। मुख्यमंत्री जी कार्यक्रम में भगवान विरसा मुण्डा सामुदायिक भवन निर्माण का स्वीकृति पत्र भी सौंपेंगे। रीवा शहर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये एक एकड़ भूमि आवंटित की गई है जिसमें जिला खनिज न्यास एवं जिला पंचायत निधि अन्तर्गत 93.47 लाख रूपये से भगवान विरसा मुण्डा सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायेगा। समारोह दोपहर एक बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर त्योंथर में आरंभ होगा। समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम करेंगे। समारोह में जनजातीय कार्य यंत्री सुश्री मीना सिंह, खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति यंत्री एवं रीवा जिले के प्रभारी मंत्री विसाहूलाल सिंह, म.प्र. कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल तथा सांसद जनार्दन मिश्र तथा राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल, विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह, विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह विधायक मनगवां पंचूलाल प्रजापति, विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।