सीहोर(ईन्यूज एमपी)- जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित गांव मुंगावली के खेत मे सूखे हुए 300 फीट गहरे बोरवेल में एक ढाई साल की बच्ची सृष्टि कुशवाह कल शाम को खेलते खेलते गिर गई । तत्काल प्रशासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को बुलाकर रेस्कयू शुरू किए । लगभग 16 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची के बचाव के लिए पोकलेन और जेसीबी से समांतर गड्डे को खोद जा रहा है । शुरू में बालिका 29 फ़ीट पर फांसी थी लेकिन फिलहाल वह खिसक कर 100 फीट नीचे पहुंच गई है । इससे रेस्कयू में दिक्कतें आ रही है । फिलहाल इस बालिका का रेस्कयू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लोकल पुलिस प्रशासन के साथ रेस्क्यू में जुट गई। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बताया कि बच्ची के मूवमेंट नहीं आ रहे हैं। खुदाई में नीचे मिले पत्थर बहुत ही हार्ड हैं। पत्थरों के कारण खुदाई में दिक्कत आ रही है। उन्हें तोड़ने के लिए पोकलेन मशीन के पंजे से बड़ी ड्रिल मशीन को बांधा हुआ है। उसी की मदद से पत्थर को तोड़ा जा रहा है। यही कारण है कि रेस्क्यू में तेजी नहीं आ पा रही है। मौके पर एसपी मयंक अवस्थी भी मौजूद हैं। बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। उसके मूवमेंट पर नजर रखने के लिए बोरवेल के अंदर इंस्पेक्शन कैमरा भी डाला गया है। एंबुलेंस और मेडिकल टीम भी मौके पर तैनात है।