enewsmp.com
Home बिज़नेस वैवाहिक ग्राहकी धीमी होने से सोना और चांदी में जारी है मंदी, देखिए ताजा अपडेट.....

वैवाहिक ग्राहकी धीमी होने से सोना और चांदी में जारी है मंदी, देखिए ताजा अपडेट.....

इंदौर (ईन्यूज एमपी)- सराफा बाजार में वैवाहिक ग्राहकी आभूषणों में धीमी होने और सोना और चांदी की कीमतें एक दिन तेजी तो दूसरे दिन मंदी का माहौल बनने से खरीदारी की रुचि फिलहाल कम है। सोमवार को ग्राहकी का अभाव रहने से इंदौर में सोना कैडबरी 150 रुपये घटकर 61250 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 50 रुपये घटकर 71650 रुपये प्रति किलो रह गई।

अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोमवार को सुस्त कारोबार रहा। हालांकि, सटोरियों की बिकवाल का अभाव रहने से वायदा मजबूती पर टिका रहा। कामेक्स सोना ऊपर में 1950 तथा नीचे में 1938 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.62 व नीचे में 23.38 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
इंदौर में सोना कैडबरी रवा नकद में 61250 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 61200 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 56060 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 61400 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 71650 रुपये, चांदी टंच 71750 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72750 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 71700 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 61350 रुपये और सोना रवा 61250 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 72000 रुपये तथा चांदी टंच 71800 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 61250 रुपये तथा सोना रवा 61200 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 72700 रुपये तथा चांदी टंच 72800 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Share:

Leave a Comment