ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में उतार चढ़ाव जारी है। 3 जून यानि आज क्रुड ऑयल के भाव में वृध्दि देखी गई है। ब्रेंट क्रूड 2.49 फीसदी वृध्दि के साथ 76.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डबल्यूटीआई क्रूड में 2.34 फीसदी का उछाल आया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में ईंधन के भाव में बदलाव देखा गया है। एमपी में आज कहीं गिरावट हुई है तो कहीं वृद्धि। यहां नहीं बदले ईंधन के भाव आज प्रदेश के अधिकतम जिलों में फ्यूल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस लिस्ट में अशोकनगर, बैतूल, बालाघाट, बुरहानपुर, दतिया, गुना, हरदा, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, रीवा, सीहोर, सिवनी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ और उमरिया शामिल हैं। पेट्रोल का हाल भिंड–दमोह में 0.03 रूपये, धार में 0.74 रूपये, डिंडोरी में 0.57 रूपये, होशंगाबाद में 0.34 रूपये, जबलपुर में 0.12 रूपये, विदिशा में 0.36 रूपये, शहडोल में 0.30 रूपये, सतना में 0.14 रूपये, नीमच में 0.27 रूपये, मुरैना में 0.49 रूपये और कटनी में 0.43 रूपये की वृध्दि हुई है। खरगोन में 1.02 रूपये , रायसेन में 0.68 रूपये, शिवपुरी में 0.33 रूपये, रतलाम में 0.31 रुपये, राजगढ़ में 0.22 रूपये, झाबुआ में 0.34 रूपये, ग्वालियर में 0.33 रुपये, देवास में 0.34 रुपयेम छिंदवाड़ा में 0.23 रुपये, बड़वानी में 0.27 रुपये और अनूपपुर में 0.70 रुपये की गिरावट पेट्रोल के भाव में हुई है। डीजल के भाव में बदलाव उज्जैन में 0.12 रुपये, खरगोन में 0.93 रुपये, रायसेन में 0.61 रुपये, रतलाम में 0.28 रुपये, ग्वालियर में 0.30 रुपये, देवास में 0.32 रुपये और अनूपपुर में 0.65 रुपये की गिरावट डीजल के कीमतों में हुई है। साथ ही छिंदवाड़ा, देवास, झाबुआ, राजगढ़, शाजापुर, शिवपुरी, आगर मालवा और बड़वानी में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है। वहीं डींडोरी, कटनी, खंडवा, मंदसौर, मुरैना, नीमच, सतना , शहडोल, विदिशा, होशंगाबाद, धार, दमोह और भिंड में हल्का उछाल आया है। एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है। इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.86 रुपये है। ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये है। जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.68 रुपये और डीजल की 93.96 रुपये है। रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.05 रुपये और डीजल की 96.12 रुपये है। उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.00 रुपये और डीजल की 94.25 रुपये है।