enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश इंदौर पहुंचे नेपाल के पीएम पुष्पकमल प्रचंड, सीएम शिवराज ने की अगवानी.....

इंदौर पहुंचे नेपाल के पीएम पुष्पकमल प्रचंड, सीएम शिवराज ने की अगवानी.....

इंदौर (ईन्यूज एमपी)-नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड' शुक्रवार सुबह 11 बजे विशेष विमान से इंदौर पहुंचे। उनके साथ उनकी बेटी सुश्री गंगा दहल, विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरन महत, ऊर्जा जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक व परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल भी आए हैं। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की।


इसके बाद नेपाल के पीएम और उनके साथ आए अन्य अतिथि उज्जैन रवाना हो गए। यहां वे महाकाल दर्शन के साथ ही महाकाल लोक का भ्रमण भी करेंगे।

इसके पूर्व सुबह से ही एयरपोर्ट पर उनके स्वागत की भव्य तैयारियां कर ली थी तथा तगड़ी सुरक्षा थी। प्रचंड जैसे ही अन्य अतिथियों के साथ बाहर आए तो वहां निमाड के गणगौर और भगोरिया नृत्य की आकर्षक व उल्लासपूर्ण प्रस्तुति के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। यह देख वे काफी अभिभूत हुए। इसी कड़ी में इंदौर के युवाओं के स्वर ध्वज पथक के 50 सदस्यीय दल ने ढोल-तासों और केसरिया ध्वज के साथ उद्घोष करते हुए उनका स्वागत किया। प्रचंड यहां से महाकाल रवाना होंगे और दोपहर करीब 2 बजे इंदौर लौटेंगे। यहां वे होटल मैरिएट में ठहरेंगे और जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करेंगे। शाम को वे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट जाएंगे। रात को वे होटल मैरिएट में भोजन करेंगे। इस दौरान उन्हें इंदौर के प्रसिद्ध व्यंजन परोसे जाएंगे।

Share:

Leave a Comment