enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पतुलखी राशन दुकान में अनियमितता, विक्रेता पर दर्ज हुई FIR,5.69 लाख की वसूली के आदेश....

पतुलखी राशन दुकान में अनियमितता, विक्रेता पर दर्ज हुई FIR,5.69 लाख की वसूली के आदेश....

रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने पतुलखी छत्रपाल सिंह गांव की राशन दुकान में अनियमितता पर बड़ा एक्शन लिया है। ग्रामीण कहते है कि कलेक्टर के पास राशन न मिलने की शिकायत की थी। जांच कराई गई तो गड़बड़ी मिली। ऐसे में वर्तमान व पूर्व विक्रेता के विरूद्ध FIR दर्ज कराई गई है। साथ ही 5.69 लाख की वसूली के आदेश दिए है।

बता दें कि कुछ दिन पहले हनुमना जनपद के शासकीय उचित मूल्य की दुकान पतुलखी छत्रपाल सिंह गांव की खाद्यान्न न मिलने की शिकायत आई। शिकायतकर्ता ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन सामग्री वितरण में अनियमितता हो रही है। शिकायत पर कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर जांच कराई गई।

स्टाक में हेराफेरी मिली
जांच दल को राशन वितरण में गड़बड़ी, स्टाक में हेराफेरी मिली। ऐस में कलेक्टर के निर्देश पर शासकीय उचित मूल्य दुकान पतुलखी छत्रपाल सिंह के पूर्व विक्रेता राजकुमार साकेत और वर्तमान विक्रेता अमित मिश्रा के विरुद्ध आवश्यक वस्तुअधिनियम एवं भारतीय दण्ड संहिता के तहत थाना शाहपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

5.69 लाख वसूली के आदेश
साथ ही 5.69 लाख वसूली के लिए एसडीएम हनुमना को लेख किया है। कलेक्टर द्वारा सख्त निर्देश दिए गए है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत गरीबों के राशन में कोई भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।


Share:

Leave a Comment