बुरहानपुर (ईन्यूज एमपी)- सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के तत्कालीन लेखा शाखा प्रभारी नारायण पाटिल निवासी खकनार को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लेखापाल पर सरकारी कोष से तीन करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि आरोपित द्वारा वर्ष 2010 से 2017 के बीच लेखा शाखा प्रभारी रहते विभिन्न मदों में सरकार से मिली राशि का गबन किया था। शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर नारायण पाटिल को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रकरण में अभी जांच चल रही है। इस मामले में कार्यालय के अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें भी आरोपित बनाया जाएगा। चार माह से चल रही थी जांच उल्लेखनीय है कि इस संंबंध में विभाग को एक शिकायत मिली थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि लेखा शाखा प्रभारी ने अपने स्वजन व अन्य लोगों को आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों में कर्मचारी बता कर अलग-अलग दिनांकों में करोड़ों रुपये आहरित कर लिए हैं। प्रारंभिक जांच के बाद विभाग ने लालबाग पुलिस को कार्रवाई के लिए प्रकरण सौंपा था। पुलिस ने करीब चार माह पूर्व कार्यालय से काफी मात्रा में रिकार्ड जब्त किया था। इसे खंगालने के बाद प्रकरण दर्ज किया गया है।