enewsmp.com
Home बिज़नेस इंदौर, रतलाम और उज्जैन सराफा में सोने और चांदी का रेट

इंदौर, रतलाम और उज्जैन सराफा में सोने और चांदी का रेट

इंदौर (ईन्यूज एमपी)- अमेरिका में डेट सीलिंग बढ़ाने को लेकर चल रहे प्रयासों और ब्याज दरों के ऊपर रहने की उम्मीद के चलते डालर इंडेक्स जो एक साल के निचले स्तर पर था, पलट गया है और लगातार तीन सप्ताह से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में कीमती धातुओं पर बिकवाली का दबाव है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट (International Bullion Futures Market) में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को सटोरियों द्वारा सौदों को काटे जाने से कामेक्स पर सोना वायदा काफी टूटकर बंद हुआ।

सोना 11 डालर घटकर 1946 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ था। इसके चलते भारतीय बाजारों में भी मंदी का वातावरण जारी रहा। शनिवार को इंदौर में सोना केडबरी 200 रुपये घटकर 61600 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। ज्वेलर्स का कहना है कि करंसी मार्केट में मजबूती आने के कारण निवेशक सोने की अपेक्षा करंसी में निवेश ज्यादा कर रहे हैं। दूसरी ओर चांदी में सीमित पूछपरख रहने और कामेक्स वायदा में सटोरियों की सक्रियता चांदी में बनी रहने से वायदा सुधरकर बंद हुआ। कामेक्स पर चांदी 7 सेंट बढ़कर 23.31 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई।

इंदौर में भी चांदी 150 रुपये बढ़कर 71150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट के एनालिस्ट नृपेंद्र यादव के अनुसार कीमती धातुएं सीमित दायरे में रहेंगी, ऐसा आकलन है। एमसीएक्स पर जून वायदा में सोने में सपोर्ट 58500 रुपये पर है और रेजिस्टेंस 60500 रुपये पर है। चांदी जुलाई वायदा में सपोर्ट 69500 पर और रेजिस्टेंस 73000 रुपये पर है।

इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट

इंदौर सराफा (Indore Sarafa) में सोना केडबरी रवा नकद में 61600 सोना (आरटीजीएस) 61400 सोना (91.60 कैरेट) 56240 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार सोना 61800 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 71150 चांदी टंच 71250 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72250 रुपये प्रति किलो बोली गई।

उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट

उज्जैन सराफा (Ujjain Sarafa) में सोना स्टैंडर्ड 61900, सोना रवा 61800, चांदी पाट 71200, चांदी टंच 71100, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।

रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट
रतलाम सराफा (Ratlam Sarafa) में चांदी चौरसा 71700, टंच 71800, सोना स्टैंडर्ड 61600, रवा 61550 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

Share:

Leave a Comment