enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीएम शिवराज की व्यस्तताएं , जाने आज कहां क्या करेंगें सीधी के सांसद विधायक और प्रशासन ...

सीएम शिवराज की व्यस्तताएं , जाने आज कहां क्या करेंगें सीधी के सांसद विधायक और प्रशासन ...

सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह पौधारोपण उपरांत शुबह अधिकारियों से मूलाकात करेंगें एवं MSME उद्यमियों को सौगात देंगे करीब 400 करोड़ की सहायता राशि उद्यमियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। राजधानी भोपाल के एमबीएम कॉलेज ग्राउंड में पांच दिवसीय फौजी मेले का उद्घाटन करेंगे इस सम्मेलन में भारतीय सेना के शक्ति प्रदर्शन करेंगे साथ ही युवाओं को युद्ध तकनीक की जानकारी दी जाएगी।

बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह दिल्ली मे हैं। लोकसभा सांसद रीती पाठक दिल्ली लोकसभा में रहेंगी। वंही सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल अपने निवास पर आमजनो से भेंटवार्ता करेंगे, जनसुनवाई करेंगे जबकि दोपहर का समय आरक्षित रहेगा। धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम क्षेत्रीय भ्रमण में व्यस्त रहेंगे।जबकि पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल जनसंपर्क में व्यस्त रहेंगे। चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी बाहर रहेंगे।

प्रशासनिक अमले कि बात करे तो कलेक्टर साकेत मालवीय लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को लाभान्वित करने के मामले में व्यस्त रहेंगे साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे । नवागत पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा सुबह आर्टीटाक लेंगे व जिले की भौगोलिक क्षेत्रफल सहित सामान्य जानकारी के अलावा पीड़ितों से वाकिफ होंगे वही सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे जिला पंचायत कार्यालय में व्यस्त रहेंगे ।

Share:

Leave a Comment